बर्मिंघम, पांच अगस्त (भाषा) स्कॉटलैंड के जॉर्ज मिलर 75 साल और आठ महीने की उम्र में शुक्रवार को राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए।
उन्होंने स्कॉटलैंड के लिए पैरा मिश्रित बी2/बी3 लॉन बॉल स्पर्धा में मिश्रित जोड़ी का स्वर्ण पदक जीता।
इस टीम में मेलानी इन्स लीड की भूमिका निभा रही थी जबकि मिलर डायरेक्टर की भूमिका में थे और साराह जेन स्किप डायरेक्टर की भूमिका निभा रही थी। फाइनल में स्कॉटलैंड ने वेल्स को 16-9 से हराया।
इस जीत के बाद उन्होंने पिछली सबसे उम्रदराज पदक विजेता हमवतन रोजमैरी लेंटॉन का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि इससे रोजमैरी काफी खुश होगी। ’’
रोजमैरी ने एक दिन पहले गुरुवार को 72 साल की उम्र में पैरा लॉन बॉल (महिला पेयर्स) में ही स्वर्ण पदक मैच में जीत दर्ज की थी।
भाषा आनन्द आनन्द मोना
मोना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.