मेलबर्न, 27 दिसंबर (भाषा) भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चौथे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार का स्कोर इस प्रकार है ।
आस्ट्रेलिया पहली पारी :
सैम कोंस्टास पगबाधा बो जडेजा 60
उस्मान ख्वाजा का राहुल बो बुमराह 57
मार्नस लाबुशेन का कोहली बो सुंदर 72
स्टीव स्मिथ बो आकाश दीप 140
ट्रेविस हेड बो बुमराह 0
मिचेल मार्श का पंत बो बुमराह 4
एलेक्स कैरी का पंत बो आकाश दीप 31
पैट कमिंस का रेड्डी बो जडेजा 49
मिचेल स्टार्क बो जडेजा 15
नाथन लियोन पगबाधा बुमराह 13
स्कॉट बोलैंड नाबाद 06
अतिरिक्त : 27 रन
योग : (122.4 ओवर में सभी आउट) 474 रन
विकेट पतन : 1-89, 2-154, 3-237, 4-240, 5-246, 6-299, 7-411, 8-455, 9-455
गेंदबाजी :
बुमराह 28.4-9-99-4
सिराज 23-3-122-0
आकाश दीप 26-8-94-2
जडेजा 23-4-78-3
रेड्डी 7-0-21-0
सुंदर 15-2-49-1
जारी
भाषा
आनन्द
आनन्द
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.