मैनचेस्टर, 25 जुलाई (भाषा) भारत और इंग्लैंड के बीच यहां खेले जा रहे चौथे क्रिकेट टेस्ट मैच के तीसरे दिन शुक्रवार का स्कोर इस प्रकार रहा।
भारत पहली पारी : 358
इंग्लैंड पहली पारी:
जैक क्रॉली का राहुल बो जडेजा 84
बेन डकेट का स्थानापन्न (जुरेल) बो कंबोज 94
ओली पोप का राहुल बो सुंदर 71
जो रूट स्टंप स्थानापन्न (जुरेल) बो जडेजा 150
हैरी ब्रुक स्टंप स्थानापन्न (जुरेल) बो सुंदर 03
बेन स्टोक्स नाबाद 77
जैमी स्मिथ का स्थानापन्न (जुरेल) बो बुमराह 09
लियाम डॉसन नाबाद 21
क्रिस वोक्स बो सिराज 04
अतिरिक्त: 31
कुल योग: 135 ओवर में सात विकेट पर 544 रन
विकेट पतन: 1-166, 2-197, 3-341, 4-349, 5-499, 6-515, 7-528
गेंदबाजी:
बुमराह 28-5-95-1
कंबोज 18-1-89-1
सिराज 26-4-113-1
शारदुल 11-0-55-0
जडेजा 33-0-117-2
सुंदर 19-4-57-2
भाषा आनन्द
आनन्द
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.