लॉडेरहिल, आठ अगस्त (भाषा) भारत और वेस्टइंडीज के बीच शनिवार को यहां खेले गये चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच का स्कोर इस प्रकार रहा।
वेस्टइंडीज पारी:
काइल मायर्स का सैमसन बो अर्शदीप 17
ब्रेंडन किंग का कुलदीप बो अर्शदीप 18
शाई होप का अक्षर बो चहल 45
निकोलस पूरन का सूर्यकुमा बो कुलदीप 01
रोवमैन पोवेल का गिल बो कुलदीप 01
शिमरोन हेटमायर का तिलक बो अर्शदीप 61
रोमारियो शेफर्ड का सैमसन बो अक्षर 09
जेसन होल्डर बो मुकेश 03
ओडियन स्मिथ नाबाद 15
अकील हुसैन नाबाद 05
अतिरिक्त: (नोबॉल: 01, वाइड: 02) 03
कुल योग: 20 ओवर में आठ विकेट पर 178 रन
विकेट पतन: 1-19, 2-54, 3-55, 4-57, 5-106, 6-118, 7-123, 8-167
गेंदबाजी:
अक्षर 4-0-39-1
अर्शदीप 4-0-38-3
चहल 4-0-36-1
कुलदीप 4-0-26-2
पंड्या 1-0-14-0
मुकेश 3-0-25-1
जारी भाषा आनन्द पंत
पंत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
