scorecardresearch
शनिवार, 26 अप्रैल, 2025
होमखेलशेफलर ने ‘हीरो वर्ल्ड चैलेंज’ में दो शॉट की बढ़त कायम की

शेफलर ने ‘हीरो वर्ल्ड चैलेंज’ में दो शॉट की बढ़त कायम की

Text Size:

अल्बानी (बहामास), सात दिसंबर (भाषा) गत चैंपियन स्कॉटी शेफलर ने लय में वापसी करते हुए आठ अंडर 64 का शानदार कार्ड खेल कर हीरो वर्ल्ड चैलेंज गोल्फ के दूसरे दिन दो शॉट की बढ़त हासिल कर ली।

पहले दिन पांच अंडर 67 का कार्ड खेलने वाले शेफलर का कुल स्कोर 13 अंडर 131 हो गया है।

शेफलर ने शुरुआती नौ होल में ही सात बर्डी लगाकर बड़ी बढ़त हासिल कर ली थी लेकिन वह आखिरी नौ होल में सिर्फ एक बार्डी ही लगा सके।

विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज शेफलर का लक्ष्य लगातार दो बार इस टूर्नामेंट को जीतकर टाइगर वुड्स (2006, 2007) और विक्टर होवलैंड (2021, 2022) की बराबरी करना है।

शेफलर को हालांकि ऐसा करने के लिए अक्षय भाटिया (छह-अंडर 66) और जस्टिन थॉमस (पांच-अंडर 67) की मजबूत चुनौती से पार पाना होगा। यह दोनों खिलाड़ी 11-अंडर के स्कोर के साथ संयुक्त दूसरे स्थान पर हैं।

भाषा आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments