scorecardresearch
सोमवार, 19 मई, 2025
होमखेलसौरभ तिवारी और शाहबाज नदीम जेएससीए के सचिव और संयुक्त सचिव चुने गए

सौरभ तिवारी और शाहबाज नदीम जेएससीए के सचिव और संयुक्त सचिव चुने गए

Text Size:

रांची, 19 मई (भाषा) भारत के पूर्व क्रिकेटर सौरभ तिवारी और शाहबाज नदीम को झारखंड राज्य क्रिकेट संघ का क्रमशः सचिव और संयुक्त सचिव चुना गया है।

बाएं हाथ के बल्लेबाज तिवारी और बाएं हाथ के स्पिनर नदीम दोनों ने 2024 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।

पैतीस साल के तिवारी ने 2010 में विशाखापत्तनम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पदार्पण करने के बाद भारत के लिए तीन एकदिवसीय मैच खेले, जबकि 35 वर्षीय नदीम ने 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पदार्पण के बाद देश के लिए दो टेस्ट खेले हैं।

 नयी कमेटी के लिए हुए चुनाव में तिवारी ने अपने प्रतिद्वंद्वी एसबी सिंह को 438-194 से हराया।

 संयुक्त सचिव पद के लिए नदीम ने भी बड़ी जीत दर्ज की। उन्होंने राज कुमार शर्मा को 409-199 से हराया।

जेएससीए अध्यक्ष पद के लिए अजय नाथ शाहदेव ने एसके बेहरा को 421-213 जबकि उपाध्यक्ष पद के लिए संजय पांडे ने नंदू पटेल को 381-235 से हराया।

कोषाध्यक्ष पद के लिए अमिताव घोष ने सौम्या सेन को 402-221 से हराया।

भाषा आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments