कराची, 30 मई (भाषा) सऊदी अरब की फुटबॉल टीम को 2026 फीफा विश्व कप के लिए चल रहे एशियाई क्वालीफायर के दूसरे दौर के मैच में पाकिस्तान से भिड़ना है लेकिन खराब ट्रेनिंग और मैदानी हालात को देखते हुए उसने इस्लामाबाद में आगमन को एक दिन के टाल दिया है।
सऊदी अरब टीम को छह जून को होने वाले मैच से दो दिन पहले पाकिस्तान पहुंचना था लेकिन अब वह मैच से एक दिन पहले ही आयेगी।
पाकिस्तान फुटबॉल महासंघ (पीएफएफ) के एक सूत्र ने कहा कि सऊदी अरब फुटबॉल अधिकारी इस्लामाबाद में जिन्ना खेल परिसर में ट्रेनिंग और मैदानी हालत से संतुष्ट नहीं थे जहां मैच खेला जायेगा।
वहीं पाकिस्तानी टीम के परफोरमेंस विश्लेषक और सहायक कोच त्रिशन पटेल को भरोसा है कि उनकी टीम सऊद अरब के खिलाफ मैच में अच्छा प्रदर्शन करेगी।
भाषा नमिता पंत
पंत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.