scorecardresearch
बुधवार, 21 मई, 2025
होमखेलसात्विक ने फ्रेंच ओपन खिताब जीतने के बाद, स्वप्निल जीत

सात्विक ने फ्रेंच ओपन खिताब जीतने के बाद, स्वप्निल जीत

Text Size:

नयी दिल्ली, 31 अक्टूबर (भाषा) भारत के स्टार शटलर सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी ने चिराग शेट्टी के साथ फ्रेंच ओपन सुपर 750 खिताब जीतने के बाद कहा कि यह उनके लिये स्वप्निल जीत रही।

सात्विक ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर लिखा, ‘‘बीती रात तुमने मुझे टूर की सबसे बड़ी जीत दी – मैं रोमांचित हूं, जिसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है और इसकी तुलना नहीं की जा सकती। करीब 40 साल में सुपर 750 खिताब जीतने वाली पहली भारतीय जोड़ी बनना निश्चित रूप से स्वप्निल जीत है। ’’

उन्होंने लिखा, ‘‘लेकिन इस उपलब्धि पर आराम करने का एक भी पल नहीं, बड़े लक्ष्य बनाने और आगे बड़े खिताब जीतने हैं। ’’

भाषा नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments