हांगकांग, आठ सितंबर (भाषा) विश्व चैंपियनशिप में हाल ही में कांस्य पदक जीतने वाली सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की पुरुष जोड़ी मंगलवार से शुरू हो रहे हांगकांग सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट में एक बार फिर भारत की चुनौती का नेतृत्व करेगी।
विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान पर काबिज इस जोड़ी ने पेरिस में शानदार प्रदर्शन के बूते विश्व चैंपियनशिप में अपना दूसरा कांस्य पदक जीता। यह जोड़ी मौजूदा सत्र में निरंतरता के साथ लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाली जोड़ी रही है। वे बीडब्ल्यूएफ टूर पर भारत, मलेशिया, चीन और सिंगापुर सहित कई प्रतियोगिताओं के सेमीफाइनल में पहुंचे हैं।
आठवीं वरीयता प्राप्त यह जोड़ी अपने अभियान की शुरुआत चीनी ताइपे के चियु शिआंग चिएह और वांग ची-लिन के खिलाफ करेगी।
दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू ने विश्व चैंपियनशिप में चीन की वांग झी यी को हराकर फॉर्म में वापसी का संकेत दिया था। उनका अभियान हालांकि क्वार्टर फाइनल से आगे नहीं बढ़ पाया था। हांगकांग में सिंधू के सामने डेनमार्क की लाइन क्रिस्टाफरसेन के खिलाफ अपने पहले मैच में बेहतर प्रदर्शन करने की चुनौती होगी।
इस साल के उभरते सितारों में से एक यूएस ओपन चैंपियन आयुष शेट्टी का पहले दौर में चीन के लू गुआंग झू के खिलाफ एक कठिन मुकाबला है।
पूर्व विश्व नंबर छह लक्ष्य सेन पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक से चूकने के बाद से लय तलाश रहे है। वह चीनी ताइपे के वांग त्जु वेई के खिलाफ आत्मविश्वास हासिल करने की कोशिश करेंगे। 24 साल का यह खिलाड़ी इस साल चोट और करीबी मुकाबलों में हार से परेशान रहा है।
पेरिस में डेनमार्क के एंडर्स एंटोनसेन से कड़े मुकाबले में हार का सामना करने वाले एचएस प्रणय के सामने एक बार फिर मुश्किल चुनौती होगी। वह अपना अभियान जापान के पांचवीं वरीयता प्राप्त कोडाई नारोका के खिलाफ शुरू करेगे।
महिला एकल में अनुपमा उपाध्याय का सामना जापान की चौथी वरीयता प्राप्त टोमोका मियाजाकी से होगा, जबकि रक्षिता रामराज का मुकाबला थाईलैंड की पूर्व विश्व चैंपियन और पांचवीं वरीयता प्राप्त रतचानोक इंतानोन से होगा।
युगल में हरिहरन आम्सकारुनन और रुबन कुमार रेथिनासबपति की पुरुष जोड़ी तथा रुतपर्णा और स्वेतपर्णा पांडा की महिला जोड़ी भी अपनी किस्मत आजमायेगी।
विश्व चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे ध्रुव कपिला और तनीषा क्रास्टो की मिश्रित जोड़ी का सामना चीनी ताइपे के चेन चेंग कुआन और सू यिन-हुई से होगा, जबकि रोहन कपूर और गद्दे रुत्विका शिवानी की मिश्रित जोड़ी के सामने दूसरी वरीयता प्राप्त चीन के फेंग यान झे और हुआंग डोंग पिंग की चुनौती होगी।
पूर्व विश्व नंबर एक किदांबी श्रीकांत, थरुण मन्नेपल्ली, किरण जॉर्ज और एस शंकर मुथुसामी सुब्रमण्यन क्वालीफायर के सामने क्वालीफायर के जरिये मुख्य दौर में जगह बनाने की चुनौती होगी।
इस साल सुपर 500 फाइनल में पहुंचने वाले श्रीकांत एकमात्र भारतीय एकल खिलाड़ी हैं। वह मलेशिया मास्टर्स में उपविजेता रहे थे।
भाषा आनन्द पंत
पंत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.