scorecardresearch
सोमवार, 19 मई, 2025
होमखेलसात्विक-चिराग की जोड़ी फ्रेंच ओपन फाइनल में

सात्विक-चिराग की जोड़ी फ्रेंच ओपन फाइनल में

Text Size:

पेरिस, 29 अक्टूबर (भाषा) राष्ट्रमंडल खेलों के चैम्पियन सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने शनिवार को यहां चोई सोल गयू और किम वोन हो की कोरियाई जोड़ी पर सीधे गेम में जीत दर्ज कर फ्रेंच ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरूष युगल फाइनल में प्रवेश किया।

दुनिया की आठवें नंबर की जोड़ी ने आक्रामक खेल दिखाते हुए कोरियाई जोड़ी को 45 मिनट तक चले सेमीफाइनल में 21-18 21-14 से पराजित किया।

भारतीय जोड़ी 2022 में बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर टूर्नामेंट के दूसरे फाइनल में पहुंची है। इससे पहले इस जोड़ी ने साल के शुरू में जनवरी में इंडिया ओपन सुपर 500 टूर्नामेंट जीता था।

भाषा नमिता पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments