नयी दिल्ली, 18 जून (भाषा) भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी साथियान ज्ञानशेखरन को शनिवार को क्रोएशिया के जग्रेब में डब्ल्यूटीटी कंटेंडर 2022 के पुरुष एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे के चुआंग चिह-युआन से सीधे गेम में हार का सामना करना पड़ा।
विश्व रैंकिंग में 34वें स्थान पर काबिज साथियान को 18वीं रैंकिंग वाले खिलाड़ी से 7-11 9-11 5-11 से हार का सामना करना पड़ा।
उन्होंने इस टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत विश्व रैंकिंग में छठे स्थान पर काबिज स्लोवेनिया के मौजूदा यूरोपीय चैम्पियन डार्को जोर्गिक के खिलाफ 6-11 12-10 11-9 12-10 से जीत से की थी।
साथियान ने इसके बाद चीन के 16 वर्षीय चेन युआन्यु को 11-9, 11-7, 12-10 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था।
साथियान 28 जुलाई से आठ अगस्त तक बर्मिंघम में होने वाले आगामी राष्ट्रमंडल खेलों के लिए भारतीय टेबल टेनिस टीम का हिस्सा हैं।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.