अलमाटी, चार जून (भाषा) विश्व और एशियाई चैम्पियनशिप की कांस्य पदक विजेता सरिता मोर ने शनिवार को यहां यूडब्ल्यूडब्ल्यू रैंकिंग सीरीज की प्रतियोगिता बोलाट तुरलिखानोव कप के 59 किग्रा वर्ग का खिताब अपने नाम करने के दौरान महज दो अंक गंवाये और 2022 सत्र का पहला स्वर्ण पदक अपनी झोली में डाला।
सरिता ने तीन मुकाबलों के लिये मैट पर उतरी और तीनों में जीत हासिल की जिसमें अजरबेजान की झाला अलियेवा पर तकनीकी श्रेष्ठता से जीत दर्ज करना शामिल है।
भारतीय पहलवान ने अपनी सभी प्रतिद्वंद्वियों को आसानी से पराजित किया। उन्होंने कहा, ‘‘मानती हूं कि एशियाई चैम्पियनशिप की तुलना में यहां प्रतिस्पर्धा का स्तर थोड़ा कम था। लेकिन मैंने 57 और 59 किग्रा वर्ग में प्रविष्टियां देखी थीं लेकिन 59 किग्रा में बेहतर प्रतिस्पर्धा थी तो मैंने इसमें हिस्सा लिया। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘लक्ष्य पेरिस ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने पर लगा है। इन जीत से आत्मविश्वास बढ़ता है। ’’
मनीषा ने 65 किग्रा के फाइनल में अजरबेजान की एलिस मानोलोवा पर 8-0 की शानदार जीत दर्ज कर स्वर्ण पदक जीता।
यह सीनियर स्तर पर मनीषा का पहला अंतरराष्ट्रीय स्वर्ण पदक है, उन्होंने इस साल अप्रैल में एशियाई चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीता था।
हालांकि बिपाशा को 72 किग्रा में घरेलू प्रबल दावेदार झामिला बाकबरजिनोवा से 5-7 से हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा।
बिपाशा का भी यह सीनियर स्तर पर पहला पदक है क्योंकि अभी तक वह जूनियर प्रतियोगिताओं में ही खेलती रही हैं।
सुषमा शौकीन ने 55 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक जीतने के दौरान प्रभावित किया। उन्होंने प्ले-ऑफ में दो मिनट के भीतर कजाखस्तान की ऐनूर अशीमोवा को पराजित किया।
पुरूषों के फ्रीस्टाइल वर्ग में मोहित ने 125 किग्रा में सारदोरबेक खोलमातोव पर 8-2 की जीत से कांस्य पदक जीता।
इससे इस प्रतियोगिता में भारत के पदकों की संख्या 10 हो गयी है।
मानसी (57 किग्रा), साक्षी मलिक (62 किग्रा), दिव्या काकरान (68 किग्रा) ने शुक्रवार को स्वर्ण पदक जबकि पूजा सिहान (76 किग्रा) ने कांस्य पदक जीते थे।
ग्रीको रोमन पहलवान नीरज ने गुरूवार को 63 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक जीता था।
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.