बेंगलुरू, 27 अप्रैल (भाषा) सारा चेलंगट और जोशुआ चेप्टेगी ने रविवार को यहां आयोजित टीसीएस वर्ल्ड 10के (10 किलोमीटर) दौड़ में क्रमश: महिला और पुरुष वर्ग में शीर्ष स्थान हासिल किये।
विश्व एथलेटिक्स के ‘गोल्ड लेबल रोड रेस’ के दोनों वर्गों में इस तरह युगांडा के धावकों का दबदबा रहा। सारा और चेप्टेगी अपने देश के पहले एथलीट हैं, जिन्होंने टीसीएस वर्ल्ड 10के खिताब के साथ-साथ 26,000 डॉलर का पुरस्कार भी जीते हैं।
भारतीय खिलाड़ियों में पुरुष वर्ग में अभिषेक पाल जबकि महिलाओं में संजीवनी जाधव पहले स्थान पर रही। इन दोनों खिलाड़ियों ने हाल ही में कोच्चि में फेडरेशन कप में देश के शीर्ष खिलाड़ियों के साथ प्रतिस्पर्धा करने के बाद यहां इस आयोजन में भाग लेकर असाधारण साहस दिखाया।
सारा हालांकि 30 सेकंड से इस आयोजन का मीट रिकॉर्ड कायम करने से चूक गयी । इस 23 साल की खिलाड़ी ने 31.07 सेकंड का समय लिया।
जोशुआ ने पुरूषों के वर्ग में दबदबा कायम करते हुए 27.53 सेकंड में अपनी दौड़ पूरी की।
भाषा आनन्द पंत
पंत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.