scorecardresearch
शनिवार, 24 मई, 2025
होमखेलसंजू एमएस, पवन थाईलैंड ओपन मुक्केबाजी में जीते

संजू एमएस, पवन थाईलैंड ओपन मुक्केबाजी में जीते

Text Size:

बैकॉक, 24 मई (भाषा)राष्ट्रीय खेलों के कांस्य पदक विजेता संजू एमएस और रजत पदक विजेता पवन बर्थवाल ने चौथे थाईलैंड ओपन अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी टूर्नामेंट में शनिवार को अपने अपने मुकाबले जीते ।

संजू ने जापान के सारी कोकुफू को 5 . 0 से हराया और अब वह महिलाओं के 60 किलोवर्ग के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई ।

वहीं सेना के बर्थवाल ने थाईलैंड के टी साएंगफेत को पुरूषों के 55 किलोवर्ग में 4 . 1 से मात दी ।

भारत ने विश्व मुक्केबाजी के तत्वावधान में हो रहे टूर्नामेंट में 19 सदस्यीय दल भेजा है ।

भाषा मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments