scorecardresearch
Monday, 4 November, 2024
होमखेल'आखरी मैच के लिए इससे बेहतर जगह नहीं'- सानिया मिर्जा ने अपने ग्रैंड क्लैम करियर को कहा अलविदा

‘आखरी मैच के लिए इससे बेहतर जगह नहीं’- सानिया मिर्जा ने अपने ग्रैंड क्लैम करियर को कहा अलविदा

सानिया मिर्जा ने ऑस्ट्रेलियन ओपन में दो ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट जीते हैं. उन्होंने 2016 में मार्टिना हिंगिस के साथ ऑस्ट्रेलियन ओपन वुमन्स का खिताब और 2009 में महेश भूपति के साथ ऑस्ट्रेलियन ओपन मिक्स डबल का खिताब जीता.

Text Size:

नई दिल्ली: सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना शुक्रवार को मेलबर्न पार्क में हुए ऑस्ट्रेलियन ओपन मिक्स डबल्स फाइनल में लुइसा स्टेफनी और ब्राजील की राफेल माटोस की जीत के बाद दूसरे स्थान पर आ गए. इसी के साथ ब्राजील की जोड़ी ने अपना पहला ग्रैंड स्लैम जीता.

सानिया मिर्ज़ा ने अपने आखिरी ग्रैंड स्लैम में रोहन बोपन्ना के साथ प्रतिस्पर्धा किया, जहां दोनों को लुइसा स्टेफनी और राफेल माटोस ने 7(7)-6(2), 6-2 से हराया. रोहन बोपन्ना, जो मार्च में 43 साल के हो जाएंगे, और सानिया मिर्जा जो कि 36 साल की है, उन्हें मैच के शुरुआत में ही एक मुश्किल का सामना करना पढ़ा जब पहली सर्व में ही उनकी सर्विस टूट गयी थी.

चौथे और आठवें गेम में, भारतीय जोड़ी ने लुइसा स्टेफनी की सर्विस का जमकर जवाब दिया, लेकिन टाईब्रेकर में चूक गए क्योंकि नौवें गेम में रोहन बोपन्ना ने अपनी सर्विस को बनाए नहीं रख पाए.

रियो 2016 में महिला युगल सेमीफाइनल में पहुंचने वाली भारतीय टीम दूसरे सेट में शुरुआती हार से बच गई लेकिन, फिर भी राफेल माटोस और लुइसा स्टेफनी ने मिलकर चौथे गेम में सानिया मिर्जा की सर्विस तोड़ते हुए उन्हें हरा दिया.

सानिया मिर्जा ने ऑस्ट्रेलियन ओपन में दो ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट जीते हैं. उन्होंने 2016 में मार्टिना हिंगिस के साथ ऑस्ट्रेलियन ओपन वुमन्स का खिताब और 2009 में महेश भूपति के साथ ऑस्ट्रेलियन ओपन मिक्स डबल का खिताब जीता.

2017 फ्रेंच ओपन मिक्स्ड डबल्स चैंपियनशिप को रोहन बोपन्ना ने कनाडा की गैब्रिएला डाब्रोव्स्की के साथ जीता, यह उनकी एकमात्र ग्रैंड स्लैम जीत बनी हुई है.

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023 के सेमीफाइनल में डिफेंडिंग विंबलडन विजेता डेसिरा क्रॉजिक और नील स्कूप्स्की को तीन सेटों से हराया.

मैच के बाद के इंटरव्यू में भावुक सानिया मिर्जा ने कहा, ‘मेरा प्रोफेशनल करियर मेलबर्न में शुरू हुआ था. मैं अपने (ग्रैंड स्लैम) करियर को समाप्त करने के लिए इससे बेहतर जगह के बारे में नहीं सोच सकती थी.’

मिर्जा ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि फरवरी में डब्ल्यूटीए 1000 दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस चैंपियनशिप उनके प्रोफेशनल टेनिस करियर का आखिरी मैच होगा.


यह भी पढ़ें: सानिया मिर्जा ने फिर वही मजबूती दिखाई जो मातृत्व, पाकिस्तानी जीवनसाथी और कोर्ट-ड्रेस पर नजर आई थी


share & View comments