scorecardresearch
Sunday, 10 November, 2024
होमखेलसानिया-हरादेका की जोड़ी दुबई टेनिस चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में

सानिया-हरादेका की जोड़ी दुबई टेनिस चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में

Text Size:

दुबई, 17 फरवरी (भाषा) भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और चेक गणराज्य की उनकी जोड़ीदार लूसी हरादेका ने जापान की शुको ओयामा और सर्बिया की एलेक्सांद्रा क्रुनिच को सीधे सेट में हराकर गुरुवार को यहां दुबई टेनिस चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में जगह बनाई।

टूर्नामेंट के लिए वाइल्ड कार्ड हासिल करने वाली सानिया और हरादेका ने डब्ल्यूटीए 500 टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में सर्बिया और जापान की जोड़ी के खिलाफ 7-5 6-3 से जीत दर्ज की।

सेमीफाइनल में सानिया और हरादेका की जोड़ी का सामना जापान की एना शिबाहारा और चीन की शुआई झेंग की शीर्ष वरीय जोड़ी तथा युक्रेन की ल्युडमाला किचेनोक और लात्विया की येलेना ओस्टापेंको की जोड़ी के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा।

सानिया 2013 में यहां अमेरिका की बेथानी माटेक सेंड्स के साथ मिलकर खिताब जीत चुकी हैं।

भारत की सबसे सफल महिला टेनिस खिलाड़ी 35 साल की सानिया ने इससे पहले घोषणा की थी कि 2022 सत्र उनका डब्ल्यूटीए टूर पर अंतिम सत्र होगा। उन्होंने तीन मिश्रित युगल सहित कुल छह ग्रैंडस्लैम खिताब जीते हैं।

भाषा सुधीर मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments