नयी दिल्ली, 26 मार्च (भाषा) भारतीय गोल्फर अजीतेश संधू मुश्किल परिस्थितियों में शनिवार को तीसरे दौर में एक ओवर 73 का कार्ड खेल तालिका में शीर्ष पर काबिज थाईलैंड के नितिथ्रोन थिप्पोंग से दो शॉट पीछे है।
संधू कुल छह अंडर 210 के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर है।
अन्य भारतीयों में, गगनजीत भुल्लर (73), एम धर्मा (73) और वीर अहलावत (78) भी दिल्ली गोल्फ क्लब में अच्छी स्थिति में है।
थाईलैंड के गोल्फर सेट्टी प्रकोंगवेच (70) को पांच-अंडर 211 के साथ तीसरे स्थान पर है। जबकि चार अंडर के स्कोर के साथ भुल्लर चौथे स्थान पर है। एम धर्मा (73) और वीर अहलावत (78) संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर है।
तेज हवा के बीच दिन का सर्वश्रेष्ठ स्कोर तीन अंडर 69 का रहा जिसे भारतीय गोल्फर सचिन बैसोया ने बनाया। वह संयुक्त रूप से आठवें स्थान पर है। उनके साथ इस स्थान पर शंकर दास (74) और मनु गंदास (75) भी है।
भाषा
आनन्द नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.