scorecardresearch
Friday, 21 February, 2025
होमखेलसंधू ने गुजरात ओपन के अंतिम राउंड में दबदबा बनाकर लगातार दो खिताब जीते

संधू ने गुजरात ओपन के अंतिम राउंड में दबदबा बनाकर लगातार दो खिताब जीते

Text Size:

अहमदाबाद, 21 फरवरी (भाषा) चंडीगढ़ के गोल्फर युवराज संधू ने शुक्रवार को यहां एक करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि की गुजरात ओपन गोल्फ चैंपियनशिप में पांच शॉट की प्रभावशाली जीत दर्ज करके लगातार दो खिताब अपने नाम किए।

संधू (32-34-68-65) ने पिछले सप्ताह कोलकाता में सत्र का शुरूआती टूर्नामेंट भी जीता था। उन्होंने यहां ‘ग्लेड वन गोल्फ रिसॉर्ट एंड क्लब’ में अंतिम राउंड में सात अंडर 65 के शानदार स्कोर से दबदबा बनाया जो दिन का सर्वश्रेष्ठ स्कोर था।

सत्ताईस साल के संधू का कुल स्कोर 17 अंडर 199 का रहा। उन्होंने 2025 में अभी तक दोनों टूर्नामेंट में जीत हासिल की।

दिल्ली के सप्ताक तलवार (34-34-69-67) अंतिम दौर में 67 का कार्ड खेलकर 12 अंडर 204 के स्कोर से उप विजेता रहे।

भाषा नमिता पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments