scorecardresearch
Friday, 10 January, 2025
होमखेलसाकेत. रामकुमार , प्रज्वल . निक्की बेंगलुरू ओपन के युगल क्वार्टर फाइनल में

साकेत. रामकुमार , प्रज्वल . निक्की बेंगलुरू ओपन के युगल क्वार्टर फाइनल में

Text Size:

बेंगलुरू, 16 फरवरी ( भाषा ) साकेत माइनेनी और रामकुमार रामनाथन की भारतीय जोड़ी ने हमवतन युकी भांबरी और दिविज शरण को सीधे सेटों में हराकर बेंगलुरू ओपन 2 एटीपी चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया ।

पिछले सप्ताह बेंगलुरू ओपन वन युगल खिताब जीतने वाले साकेत और रामकुमार ने युकी और दिविज को 6 . 1, 7 . 5 से हराया ।

वाइल्ड कार्डधारी प्रज्वल देव और निकी पूनाचा ने बेहतर रैंकिंग वाले कनाडा के स्टीवन डियेज और जापान के रियो नोगुची को 6 . 2, 6 . 4 से मात दी ।

अर्जुन खाड़े और आस्ट्रिया के अलेक्जेंडर एरलेर ने रूस के बोगडान बोबरोव और चेक गणराज्य के डोमिनिक पालान को 6 . 0, 6 . 3 से हराया ।

पुरूष एकल में शीर्ष वरीयता प्राप्त अलेक्जेंडर वुकिच और छठी वरीयता प्राप्त मैक्स परसेल क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए ।

भाषा मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments