scorecardresearch
Tuesday, 14 January, 2025
होमखेलसाइ ने 2509 खेलो इंडिया खिलाड़ियों के लिये जारी किये 7.22 करोड़ रूपये

साइ ने 2509 खेलो इंडिया खिलाड़ियों के लिये जारी किये 7.22 करोड़ रूपये

Text Size:

नयी दिल्ली, दो अप्रैल (भाषा) भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने जनवरी से मार्च के महीने में पैरा खेलों सहित 21 खेलों के लिये 2,509 खेलो इंडिया खिलाड़ियों के लिये ‘आउट ऑफ पॉकेट’ भत्ते के तौर पर कुल 7.22 करोड़ रूपये जारी किये हैं।

साइ की विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘मान्यता प्राप्त अकादमियों में ट्रेनिंग कर रहे और रह रहे प्रत्येक एथलीट को वार्षिक खेलो इंडिया छात्रवृत्ति योजना के अनुसार 6.28 लाख रूपये की वित्तीय सहायता आवंटित की गयी। इसमें 1.20 लाख रूपये का ‘आउट ऑफ पॉकेट’ (अपनी जेब से) भत्ता भी शामिल है। ’’

यह भत्ता (सालाना 1.20 लाख रूपये) सीधे एथलीट के बैंक खाते में ट्रांसफर किया गया जबकि बाकी की राशि खिलाड़ी की खेलो इंडिया अकादमी में ट्रेनिंग, खाने, रहने और शिक्षा पर खर्च की गयी।

साथ ही इसमें खिलाड़ियों के घर जाने की यात्रा करने का, खान-पान का और अन्य खर्चे भी शामिल हैं। यह खर्चा खेलो इंडिया प्रतिभा विकास योजना के अनुसार किया गया।

भाषा नमिता

नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments