scorecardresearch
Sunday, 12 January, 2025
होमखेलराष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों से पहले पहलवानों के लिये साइ केंद्रों लगेगा शिविर

राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों से पहले पहलवानों के लिये साइ केंद्रों लगेगा शिविर

Text Size:

नयी दिल्ली, तीन अप्रैल (भाषा) ओलंपिक पदक विजेता रवि कुमार दहिया, बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक उन शीर्ष पहलवानों में शामिल हैं जो इस साल होने वाले राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों की तैयारियों के लिये भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के सोनीपत और लखनऊ केंद्रों में तीन महीने के अभ्यास शिविर में भाग लेंगे।

यह शिविर एक अप्रैल से शुरू हो गया है और यह 30 जून तक चलेगा। इसमें कुल 124 पहलवान (फ्रीस्टाइल और ग्रीको-रोमन), 23 कोच और सहयोगी स्टाफ हिस्सा लेंगे।

साइ के बयान के अनुसार सोनीपत में 75 पुरुष पहलवान शिविर में भाग लेंगे जबकि 49 महिला पहलवान लखनऊ में अभ्यास करेंगे।

इन शिविरों में भाग लेने वाले अन्य प्रमुख पहलवानों में विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता अंशु मलिक और विनेश फोगाट भी शामिल हैं।

साइ के अनुसार आगामी एशियाई चैंपियनशिप के लिये हाल में चयन ट्रायल जीतने वाले, ओपन राष्ट्रीय रैंकिंग टूर्नामेंट के विजेता और सीनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप के पदक विजेता पहलवान इन शिविरों में भाग लेंगे।

पुरुषों के शिविर पर दो करोड़ 30 लाख रुपये जबकि महिलाओं के शिविर पर एक करोड़ 43 लाख रुपये का खर्च आएगा जिसे सरकार वहन करेगी।

खर्च में यात्रा, ठहरना, भोजन, खेल किट, बीमा तथा प्रशिक्षकों और सहायक कर्मचारियों का वेतन आदि खर्च शामिल हैं।

भाषा पंत आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments