नयी दिल्ली, चार अगस्त (भाषा) भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के मिशन ओलंपिक सेल (एमओसी) ने नौ से 20 अगस्त तक लंदन में राष्ट्रमंडल तलवारबाजी चैंपियनशिप में हिस्सा लेने वाले 10 तलवारबाजों को गुरुवार को टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना के तहत वित्तीय सहायता को स्वीकृति दी।
साइ ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘एमओसी ने टीम के साथ यात्रा करने के लिए दो कोच और दो सहयोगी स्टाफ के लिए भी वित्तीय सहायता को स्वीकृति दी है।’’
यह फैसला एक आपात बैठक में लिया गया जिसमें भारतीय तलवारबाजी संघ (एफएआई) के संशोधित प्रस्ताव को एमओसी ने स्वीकृति दी।
संचालन संस्था 19 तलवारबाजों का खर्चा भी उठाएगी जो विभिन्न राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्रों में ट्रेनिंग कर रहे हैं।
विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘दो कोच और एक फिजियोथेरेपिस्ट को भी स्वीकृति दी गई है।’’
भाषा सुधीर मोना
मोना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.