scorecardresearch
Wednesday, 26 June, 2024
होमखेलसहल के गोल से केरल ने जमशेदपुर से सेमीफाइनल का पहला चरण जीता

सहल के गोल से केरल ने जमशेदपुर से सेमीफाइनल का पहला चरण जीता

Text Size:

मडगांव, 11 मार्च (भाषा) सहल अब्दुल समाद के गोल की मदद से केरल ब्लास्टर्स ने शुक्रवार को यहां सेमीफाइनल के पहले चरण में जमशेदपुर एफसी को 1-0 से हराकर इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के फाइनल में पहुंचने की तरफ मजबूत कदम बढ़ाये।

मैच का एकमात्र गोल केरल के समाद ने 38वें मिनट में किया। स्पेनिश स्ट्राइकर एल्वेरो वाजक्वेज ने गेंद को सर्कल में भेजा, जिस पर लेफ्ट-बैक रिकी लालव्माव्मा ने हैडर करके खतरा टालने की कोशिश की, लेकिन समाद ने बड़ी चतुराई से उस पर गोल दाग दिया।

केरल के सेंटर-बैक रुइवाह होर्मिपाम को अच्छा रक्षात्मक खेल दिखाने के लिए हीरो ऑफ द मैच अवार्ड से नवाजा गया।

दूसरे चरण का सेमीफाइनल गुरुवार को खेला जाएगा जिसमें केरल की टीम 1-0 की बढ़त के कारण बढ़े मनोबल के साथ उतरेगी।

भाषा पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments