scorecardresearch
Wednesday, 16 July, 2025
होमखेलसहजा, अंकिता केपीबी ट्रस्ट महिला ओपन के दूसरे दौर में, अन्य भारतीय बाहर

सहजा, अंकिता केपीबी ट्रस्ट महिला ओपन के दूसरे दौर में, अन्य भारतीय बाहर

Text Size:

बेंगलुरु, 22 जनवरी (भाषा) भारत की शीर्ष एकल खिलाड़ी सहजा यमलापल्ली और अंकिता रैना ने बुधवार को यहां एक लाख डॉलर (लगभग 86.41 लाख रुपये) के केपीबी ट्रस्ट महिला ओपन में अपने अभियान का आगाज जीत के साथ किया।

सहजा ने शुरुआती दौर के मुकाबले में दबदबा बनाते हुए ब्रिटेन की युरिको लिली मियाजीकी को दो घंटे और 14 मिनट तक चले मैच में 6-3, 3-6, 6-0 से शिकस्त दी।

दूसरे दौर में उनके सामने रूस की मारिया टिमोफीवा की चुनौती होगी।  टिमोफीवा अपनी प्रतिद्वंद्वी ब्रेंडा फ्रुहविर्टोवा के चोट के कारण मुकाबले से हटने के बाद अगले दौर में पहुंच गयी। जब यह मैच रोका गया उस समय  टिमोफीवा पहले सेट में 3-4 से पिछड़ रही थीं।

भारत की नंबर एक खिलाड़ी अंकिता रैना को हालांकि रूस की क्वालीफायर डारिया कुदाशोवा को 7-6 (7-2), 7-6 (7-4) से हराने के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ा।

अंकिता दूसरे दौर में शीर्ष वरीयता प्राप्त तात्याना मारिया से भिड़ेंगी। जर्मनी की मारिया ने क्वालीफायर पेट्रा मार्सिंको को 6-4, 7-5 से हराया।

 वैदेही चौधरी, श्रीवल्ली रश्मिका भामिदिपति और रिया भाटिया जैसे भारतीय वाइल्ड कार्ड धारी खिलाड़ियों को शुरुआती दौर में हार का सामना करना पड़ा।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments