थिम्पू, 27 अगस्त (भाषा) भारत ने बुधवार को यहां सैफ अंडर-17 महिला फुटबॉल चैंपियनशिप के अपने चौथे मैच में भूटान को 5-0 से करारी शिकस्त दी।
भारतीय टीम पहले हाफ में 3-0 से बढ़त बनाए थी।
दोनों टीमों के बीच चार दिन में यह दूसरा मुकाबला था। पहले मैच में भारत ने 8-0 से जीत हासिल की थी।
भारतीय फॉरवर्ड अनुष्का कुमारी ने चौथे और 16वें मिनट में दो गोल दागे जबकि पांचवां गोल करने में मदद की। इससे टूर्नामेंट में अब तक उनके गोल की संख्या सात हो गई है।
अन्य गोल श्वेता रानी (24वें मिनट), जुलान नोंगमाईथेम (77वें मिनट) और नीरा चानू लोंगजाम (90+5वें मिनट) ने किए।
भारत ने इस तरह बिना कोई गोल खाए 22 गोल दागकर चार मैच में अपनी चौथी जीत दर्ज की और तालिका में शीर्ष पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली।
भारत अब चार मैच में 12 अंक के साथ ग्रुप में शीर्ष पर है। बांग्लादेश दूसरे स्थान पर है जिसके नौ अंक हैं। नेपाल तीन अंक से तीसरे नंबर पर हैं। भूटान अभी तक एक भी अंक हासिल नहीं कर पाया है।
भाषा
नमिता मोना
मोना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.