साउथम्पटन: पूर्व भारतीय कप्तान और अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने एक बार फिर से देश के सुरक्षा बलों के प्रति अपना सम्मान व्यक्त किया है. आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में धोनी ने अनोखे अंदाज में पैरा स्पेशल फोर्सेज को सम्मान दिया. मैच के दौरान धोनी के ग्लव्स पर ‘बलिदान बैज’ का चिह्न् दिखाई दिया.
37 साल के धोनी के ग्लव्स पर ‘बलिदान बैज’ का चिह्न उस समय दिखाई दिया जब उन्होंने मैच के 40वें ओवर के दौरान युजवेंद्र चहल की गेंद पर दक्षिणी अफ्रीकी बल्लेबाज एंडिले फेहलुकवायो को स्टंप्स आउट किया था.
‘बलिदान बैज’ वाले ग्लव्स पहने धोनी की यह तस्वीर बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. ‘बलिदान बैज’ वाले चिह्न का इस्तेमाल सिर्फ पैरा कमांडो वालों को ही करने की अनुमति मिली हुई है.
MS Dhoni show love and respect for Indian Army during #INDvsSA match. pic.twitter.com/Vp80oOA3L7
— Mohammed Ajmal (@imMajmal) June 5, 2019
यह पहली बार नहीं है जब धोनी ने मैदान के अंदर सुरक्षा बलों के प्रति अपना सम्मान दिखाया है. उन्होंने इससे पहले मार्च में आस्ट्रेलिया के साथ हुए वनडे मैच के दौरान भी आर्मी वाली कैप पहनकर विकेटकीपिंग की थी.
धोनी को 2011 में सेना ने मानद लेफ्टिनेंट कर्नल की रैंक से सम्मानित किया था.