जोहानिसबर्ग, तीन फरवरी (भाषा) एसए20 और क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने अगले तीन वर्षों के लिए इस फ्रेंचाइजी-आधारित टूर्नामेंट की विंडो (तारीखों) को सोमवार को औपचारिक रूप दिया जिससे राष्ट्रीय टीम को अपने अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर की योजना बनाने में मदद मिलेगी। यह कदम लीग से जुड़े हितधारकों में अनिश्चितता’ को खत्म करने लिए उठाया गया है।
कार्यक्रम के अनुसार टूर्नामेंट का चौथ सत्र 26 दिसंबर 2025 को शुरू होगा और 26 जनवरी 2026 तक चलेगा। दक्षिण अफ्रीका की टीम इसके बाद फरवरी में भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 विश्व कप में खेलेगी।
इसका पांचवां सत्र अपने मूल समय पर वापस लौटेगा और यह नौ जनवरी से 14 फरवरी 2027 तक चलेगा, जबकि छठा सत्र नौ जनवरी से 13 फरवरी 2028 तक आयोजित किया जाएगा।
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान और लीग आयुक्त ग्रीम स्मिथ ने कहा, ‘‘तीन साल की अवधि के लिए एसए20 विंडो की पुष्टि करने से लीग के सभी हितधारकों में निश्चितता आयेगी और वैश्विक कैलेंडर (राष्ट्रीय टीम के लिए) की योजना बनाते समय हमारी जगह सुरक्षित रहेगी। ’’
भाषा आनन्द सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.