नई दिल्ली: भारतीय बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ सोमवार को क्रिकेट इतिहास में एक ओवर में सात छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए. उन्होंने यह रिकॉर्ड विजय हजारे ट्रॉफी में बनाया. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में महाराष्ट्र की ओर से खेलते हुए उन्होंने यह कमाल किया. यह कारनामा उत्तर प्रदेश के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच में 49 वें ओवर में हुआ.
6⃣,6⃣,6⃣,6⃣,6⃣nb,6⃣,6⃣
Ruturaj Gaikwad smashes 4⃣3⃣ runs in one over! 🔥🔥
Follow the match ▶️ https://t.co/cIJsS7QVxK…#MAHvUP | #VijayHazareTrophy | #QF2 | @mastercardindia pic.twitter.com/j0CvsWZeES
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) November 28, 2022
चौथी बॉल नो बॉल होने के कारण मिला मौका
49 वें ओवर में गेंदबाज शिवा सिंह के खिलाफ रुतुराज गायकवाड़ ने 7 छक्के लगाए. शिवा सिंह ने चौथी बॉल नो बॉल डाला जिस पर भी रुतुराज ने छक्का जड़ा. इस ओवर में कुल 43 रन बने. इसके साथ ही एक ओवर में आधिकारिक रूप से दूसरी बार 43 रन बने. 2018-19 में न्यूजीलैंड की घरेलू फोर्ड ट्रॉफी टूर्नामेंट में नॉर्दर्न की ओर से खेलते हुए जो कार्टर और ब्रेट हैंपटन ने एक ओवर में 43 रन बनाए थे.
गायकवाड़ ने 159 गेंदों में 10 चौकों और 16 छक्कों की मदद से नाबाद 220 रनों की पारी खेली.
Ruturaj Gaikwad equals Sachin Tendulkar's record in IPL, becomes joint-fastest Indian to score 1000 runs
Read @ANI Story | https://t.co/LT2sYyQ7PY#IPL2022 #RuturajGaikwad #SachinTendulkar #CSK #CricketTwitter pic.twitter.com/RBzVbAFMMN
— ANI Digital (@ani_digital) May 2, 2022
6 गेंद में 6 छक्के लगा चुके हैं कई खिलाड़ी
घरेलू और प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 6 गेंदों में 6 छक्के लगाने का रिकॉर्ड कई खिलाड़ियों के नाम है. हालांकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक दो खिलाड़ियों ने ही यह कारनामा किया है. 2007 के टी 20 विश्वकप के दौरान युवराज सिंह ने इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ 6 बॉल में 6 छक्के लगाए थे. इसके अलावा 2007 में दक्षिण अफ्रीका के हर्शेल गिब्स ने नीदरलैंड के खिलाफ 6 बॉल में 6 छक्के जड़े थे.
6 बॉल में 6 छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी गैरी सोबर्स थे. उन्होंने 1968 में नॉटिंघमशायर के लिए खेलते हुए स्पिन गेंदबाज मैलकम नैश की 6 गेंदों पर 6 लगातार छक्के जड़े थे. गैरी सोबर्स को ‘फाइव इन वन क्रिकेटर’ भी कहा जाता था. उसके बाद भारतीय बल्लेबाज भारतीय बल्लेबाज रवि शास्त्री दुनिया के दूसरे ऐसे बल्लेबाज थे जिन्होंने 6 लगातार गेंदों में 6 छक्के लगाए. शास्त्री ने 1984 में रणजी ट्रॉफी मैच में बड़ौदा के स्पिनर तिलक राज की 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाकर ये मुकाम हासिल किया था. इनके अलावा इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स भी प्रथम श्रेणी में यह कारनामा कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें: उड़नपरी पीटी उषा बनीं भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष, 95 साल में इस पद पर पहुंचने वाली पहली महिला