scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमखेलएफआईए के ध्वज तले ही प्रतिस्पर्धा में भाग ले पाएंगे रूसी ड्राइवर

एफआईए के ध्वज तले ही प्रतिस्पर्धा में भाग ले पाएंगे रूसी ड्राइवर

Text Size:

पेरिस, दो मार्च (भाषा) फार्मूला वन की संचालन संस्था एफआईए ने उससे मान्यता प्राप्त मोटर रेसिंग प्रतियोगिताओं में रूसी ड्राइवरों को भाग लेने की अनुमति दे दी है लेकिन उन्हें तटस्थ खिलाड़ी और एफआईए के ध्वज तले हिस्सा लेना होगा।

विश्व की विभिन्न खेल संस्थाओं की तरह एफआईए का फैसला अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) की सिफारिशों के पूरी तरह अनुकूल नहीं है जिसमें रूस के यूक्रेन पर हमले को देखते हुए रूस और बेलारूस के खिलाड़ियों को प्रतियोगिताओं में भाग लेने से रोकने के लिये कहा गया था।

मोटरस्पोर्ट्स खेलों की सर्वोच्च संस्था ने बयान में कहा, ‘‘रूसी और बेलारूसी ड्राइवर, व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धी और अधिकारी अंतरराष्ट्रीय-क्षेत्रीय प्रतियोगिताओं में केवल तटस्थ क्षमता और एफआईए ध्वज तले ही भाग ले सकते हैं।’’

इसमें हालांकि कहा गया है कि आगामी नोटिस तक रूस या बेलारूस में किसी प्रतियोगिता का आयोजन नहीं किया जाएगा तथा एफआईए की प्रतियोगिताओं में इन देशों के ध्वज, प्रतीक या राष्ट्रगान का उपयोग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

एफआईए ने पहले इस साल रूसी ग्रां प्री रद्द कर दी थी।

भाषा पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments