scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमखेलरूषिल, श्रुति राष्ट्रीय जूनियर टेनिस टीमों की अगुवाई करेंगे

रूषिल, श्रुति राष्ट्रीय जूनियर टेनिस टीमों की अगुवाई करेंगे

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 मार्च ( भाषा ) भारत के शीर्ष जूनियर खिलाड़ी रूषिल खोसला और श्रुति अहलावत डीएलटीए परिसर में होने वाले जूनियर डेविस कप और बिली जीन किंग कप में भारतीय चुनौती की अगुवाई करेंगे ।

बिली जीन किंग कप चार अप्रैल से नौ अप्रैल तक चलेगा जबकि पांच दिवसीय डेविस कप 11 अप्रैल से शुरू होगा ।

श्रुति के साथ रिया सचदेवा और नियति कुकरेती टीम में है जबकि अर्चना वेंकटरमन कप्तान होंगी ।

एआईटीए की विज्ञप्ति के अनुसार ,‘‘ 28 मार्च से तीन अप्रैल तक आर के खन्ना टेनिस स्टेडियम पर अभ्यास शिविर लगाया जायेगा ।’’

रूषिल के साथ जूनियर डेविस कप टीम में देबाशीष साहू और वंश नंदन हैं जबकि साजिद लोदी कप्तान होंगे ।

भाषा

मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments