scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमखेलरुपन देबनाथ, तमालि बसु कोलकाता मैराथन के विजेता बने

रुपन देबनाथ, तमालि बसु कोलकाता मैराथन के विजेता बने

Text Size:

कोलकाता, 20 मार्च (भाषा) लंबी दूरी के शीर्ष धावक रुपन देबनाथ ने रविवार को यहां एजेस फेडरल लाइफ इंश्योरेंस कोलकाता  मैराथन 2022 जीतकर एक और खिताब अपने नाम किया।

देबनाथ ने गर्मी के मौसम में दो घंटे 42 मिनट और 39 सेकंड के प्रभावशाली  समय के साथ खिताब अपने नाम किया।  दुलु सरकार (दो घंटे 46 मिनट और 31 सेकंड) और निमेश छेत्री (तीन घंटे पांच मिनट और 48 सेकंड) क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।

महिलाओं की मैराथन स्थानीय धाविका तमालि बसु ( चार घंटे एक मिनट और 12 सेकंड) ने जीती जबकि श्रुति अग्रवाल (चार घंटे 39 मिनट और 31 सेकंड) और प्रेमा राजाराम ( पांच घंटे सात मिनट और 27 सेकंड) क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रही।

हाफ मैराथन में करीबी मुकाबला देखने को मिला जहां 2000 से अधिक धावकों ने खिताब के लिए जोर लगाया। साहिनूर मोल्ला (एक घंटा 14 मिनट और दो सेकंड) इसके विजेता बने तो वही ऋषिकेश चक्रवर्ती (एक घंटा 15 मिनट और 58 सेकंड  ) दूसरे और  प्रशांत रोपाल (एक घंटा 16 मिनट और एक सेकंड  ) तीसरे स्थान पर रहे।

महिलाओं में 2020 की विजेता सबिना खातून (एक घंटा 42 मिनट और तीन सेकंड  ) ने शीर्ष स्थान हासिल किया जबकि अंकिता दास (एक घंटा 49 मिनट और चार सेकेंड) और प्रियंका गुप्ता (एक घंटा 50 मिनट और 38 सेकंड  ) ने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया।

दस किलोमीटर की दौड़ में पुरुषों में सयान दास (34 मिनट 42 सेकंड  ) ने बाजी मारी जबकि महिलाओं में क्षिप्रा सरकार (40 मिनट 32 सेकंड  ) ने खिताब जीता।

भाषा आनन्द पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments