scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमखेलधाविका धनलक्ष्मी की विश्व चैम्पियनशिप के लिये वीजा औपचरिकतायें पूरी करना बाकी

धाविका धनलक्ष्मी की विश्व चैम्पियनशिप के लिये वीजा औपचरिकतायें पूरी करना बाकी

Text Size:

नयी दिल्ली, नौ जुलाई (भाषा) शीर्ष भारतीय 200 मीटर धाविका धनलक्ष्मी सेकर की अमेरिका की यूजीन में 15 से 24 जुलाई तक होने वाली विश्व चैम्पियनशिप के लिये वीजा की औपचारिकतायें अभी पूरी नहीं हुई हैं इसलिये ही उनका नाम अंतरराष्ट्रीय ट्रैक एवं फील्ड संचालन संस्था द्वारा जारी भारतीय प्रतिभागियों की सूची में नहीं था।

धनलक्ष्मी का नाम 30 जून को 22 सदस्यीय भारतीय टीम में शामिल किया गया था। लेकिन अभी तक वह वीजा की औपचारकितायें पूरी नहीं कर पायी हैं तो उनके विश्व चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने में मुश्किल हो सकती है।

धनलक्ष्मी अभी तिरूवनंतपुरम में ट्रेनिंग कर रही हैं, उन्होंने वहां से पीटीआई से कहा, ‘‘मेरा वीजा अभी मिलना बाकी है। वीजा के लिये मेरी पहली ‘अप्वाइंटमेंट’ रद्द हो गयी इसलिये इसे पूरा करने की कोशिश कर रही हूं। ’’

तमिलनाडु की यह एथलीट 22.80 सेकेंड का स्वत: क्वालीफिकेशन मानक हासिल नहीं कर सकी थी लेकिन उन्होंने विश्व रैंकिंग के जरिये विश्व चैम्पियनशिप में जगह बनायी।

उन्होंने 26 जून को कजाखस्तान के अलमाटी में कोसानोव मेमोरियल एथलेटिक्स मीट की 200 मी स्पर्धा में 22.89 सेकेंड के अपने व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ समय से स्वर्ण पदक जीता था और वह राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी सरस्वती साहा (22.82 सेकेंड) और हिमा दास (22.88 सेकेंड) के बाद 23 सेकेंड से अंदर दौड़ लगाने वाली तीसरी भारतीय बन गयी थीं।

विश्व एथलेटिक्स की वेबसाइट पर भारतीय प्रतिभागियों में चार गुणा 400 मीटर रिले टीम के दावेदार अरोकिया राजीव का नाम भी शामिल नहीं था जिन्होंने पटियाला में शुक्रवार को दूसरे ट्रायल से हटने का फैसला किया था।

‘क्वार्टर-मिलर’ (400 मीटर धावक) ऐश्वर्या मिश्रा और लंबी कूद एथलीट जेसविन एल्ड्रिन का नाम भी सूची में नहीं था लेकिन इनके भी इसमें भाग लेने की उम्मीद नहीं है क्योंकि शुक्रवार को हुए दूसरे ट्रायल में उनका प्रदर्शन सोमवार को तिरूवनंतपुरम में हुए ट्रायल की तुलना में काफी खराब रहा था।

भाषा नमिता मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments