scorecardresearch
Wednesday, 8 January, 2025
होमखेलडोप टेस्ट में नाकाम धाविका अर्चना जाधव, लगेगा अस्थायी निलंबन

डोप टेस्ट में नाकाम धाविका अर्चना जाधव, लगेगा अस्थायी निलंबन

Text Size:

नयी दिल्ली, आठ जनवरी (भाषा) भारत की लंबी दूरी की धाविका अर्चना जाधव को डोप टेस्ट में नाकाम रहने की वजह से एथलेटिक्स इंटीग्रिटी यूनिट (एआईयू) का अस्थायी निलंबन झेलना होगा ।

बीस वर्ष की जाधव ने अक्टूबर 2024 में दिल्ली हाफ मैराथन में महिलाओं की रेस में भाग लिया था जिसमें वह चौथे स्थान पर रही थी ।

एआईयू के अनुसार जाधव के नमूने में प्रतिबंधित ओक्सांड्रोलोन पाया गया है ।

एआईयू ने एक्स पर लिखा ,‘‘ एआईयू ने अर्चना लक्ष्मण जाधव (भारत ) को उनके नमूने में ओक्सांड्रोलोन पाये जाने के कारण अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है ।’’

इसमें आगे कोई जानकारी नहीं दी गई ।

भाषा मोना नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments