scorecardresearch
Friday, 16 January, 2026
होमखेलरुद्राक्ष, मनु, सिफ्ट ट्रायल्स में जीते

रुद्राक्ष, मनु, सिफ्ट ट्रायल्स में जीते

Text Size:

नयी दिल्ली, 10 जनवरी (भाषा) विश्व चैम्पियन रुद्राक्ष पाटिल, ओलंपियन मनु भाकर और सिफ्ट कौर समरा ने मंगलवार को यहां डॉ. कर्णी सिंह परिसर में ग्रुप ए निशानेबाजी में अपने-अपने ट्रायल मुकाबलों में जीत दर्ज की।

रुद्राक्ष ने सोमवार को टी1 चरण में दूसरा स्थान हासिल किया था लेकिन मंगलवार को पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल टी2 ट्रायल के विजेता बने।  सिफ्ट कौर समरा ने सोमवार को टी1 स्पर्धा में जीत का स्वाद चखने के बाद महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन (थ्री पी) में लय बरकरार रखते हुए लगातार दूसरी सफलता हासिल की।

ओलंपियन मनु भाकर ने महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल टी1 ट्रायल को अपने नाम किया।

महाराष्ट्र के रुद्राक्ष ने स्वर्ण पदक मुकाबले में सेना के अनुभवी चैन सिंह को 17-13 से हराया। वह इससे पहले क्वालिफिकेशन चरण में 630.8 के स्कोर के साथ चौथे स्थान पर थे। चैन इसमें 630 अंक के साथ छठे स्थान पर थे।

क्वालिफिकेशन में असम के हृदय हजारिका 633.6 अंक के साथ शीर्ष पर थे लेकिन वह चौथे स्थान पर रहे। रेलवे के शाहू तुषार माने ने इसका कांस्य पदक जीता।

महिलाओं के थ्री पी में टी1 चरण की तरह टी2 में भी पंजाब की सिफ्ट ने अंजुम मौदगिल को 16-14 से हराया।

महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल टी1 ट्रायल के स्वर्ण पदक मैच में मनु ने 27 निशाने साधे। मध्य प्रदेश की चिंकी यादव 21 और तेलंगाना की ईशा सिंह 17 निशाने के साथ तीसरे स्थान पर रही।

भाषा आनन्द आनन्द सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments