scorecardresearch
Friday, 28 November, 2025
होमखेलरोशन, दिलराज ने एफआईएच जूनियर विश्व कप में चिली पर भारत की ज़बरदस्त जीत दिलाई

रोशन, दिलराज ने एफआईएच जूनियर विश्व कप में चिली पर भारत की ज़बरदस्त जीत दिलाई

Text Size:

चेन्नई, 28 नवंबर (भाषा) रोशन खुजुर और दिलराज सिंह के दो-दो गोल की मदद से भारत ने शुक्रवार को यहां चिली को 7-0 से हराकर एफआईएच पुरुष जूनियर हॉकी विश्व कप में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की।

पहले क्वार्टर में कोई गोल नहीं होने के बाद रोशन (16वें और 21वें मिनट) ने दो मैदानी गोल करके भारत को 2-0 की बढ़त दिलाई।

दिलराज (25वें और 34वें मिनट) ने भी इसके बाद दो गोल करके भारत को 4-0 से आगे कर दिया।

भारत के लिए अजीत यादव (35वें मिनट), अनमोल एक्का (48वें मिनट) और कप्तान रोहित (60वें मिनट) ने भी गोल किए।

अंडर-21 वर्ग में दूसरे नंबर पर काबिज भारतीय टीम शनिवार को यहां अपने दूसरे पूल बी मैच में ओमान से भिड़ेगी।

यहां दिन के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने पूल सी में चीन को 5-3 से हराया।

न्यूजीलैंड के लिए जोंटी एल्म्स ने हैट्रिक बनाते हुए तीन गोल दागे जबकि ओवेन ब्राउन (18वें मिनट) और सैम लिंट्स (23वें मिनट) ने एक-एक गोल किया।

चीन के लिए यूबो वांग (35वें और 55वें मिनट) ने दो जबकि जियालियांग झांग (51वें) ने एक गोल किया।

पूल सी के एक अन्य मैच में दो बार के चैंपियन अर्जेंटीना ने जापान को 4-1 से हराया।

निकोलस रोड्रिगेज (दूसरे और 56वें ​​मिनट) ने पेनल्टी कॉर्नर पर दो गोल किए जबकि अर्जेंटीना के लिए माटेओ टोरिगियानी (24वें मिनट) और ब्रूनो कोरिया (51वें मिनट) ने भी एक-एक गोल किया।

जापान की ओर से एकमात्र गोल नारू किमुरा ने 53वें मिनट में किया।

स्विट्जरलैंड ने पूल बी में ओमान को 4-0 से हराया।

स्विट्जरलैंड के लिए जोनाथन बॉमबैक (15वें मिनट), मटिया रिबाउडो (23वें मिनट), लियोनार्ड क्रैक्सनर (33वें मिनट) और एलेसियो ब्रूनोल्ड (58वें मिनट) ने गोल किए।

भाषा सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments