जमशेदपुर, 10 जनवरी (भाषा) रिया पूर्वी सरवनन ने शुक्रवार को यहां हीरो महिला प्रो गोल्फ टूर (डब्ल्यूपीजीटी) में 2025 सत्र की शुरूआत पहले चरण में अपना पहला खिताब जीतकर की।
कोलार की 22 साल की गोल्फर ने पहले प्लेऑफ होल में सान्वी सोमू को पछाड़ा। तीन दिन में दोनों एक अंडर 215 के कुल स्कोर से बराबरी पर थीं। दोनों ने अंतिम दिन 71 के कार्ड खेले।
रिया ने 72-72-71 और सान्वी ने 75-69-71 के कार्ड बनाये। बतौर पेशेवर गोल्फर रिया का यह पांचवां सत्र है।
जैस्मीन शेखर इवन पार 216 के कुल स्कोर से तीसरे स्थान पर रहीं।
भाषा नमिता मोना
मोना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.