scorecardresearch
Friday, 25 July, 2025
होमखेलरिद्धिमा ने डब्ल्यूपीजीटी के 10वें चरण में जीत के साथ लंबे समय के खिताबी सूखे को खत्म किया

रिद्धिमा ने डब्ल्यूपीजीटी के 10वें चरण में जीत के साथ लंबे समय के खिताबी सूखे को खत्म किया

Text Size:

कोलार (कर्नाटक), 25 जुलाई (भाषा) रिद्धिमा दिलावरी ने हीरो महिला प्रो गोल्फ टूर (डब्ल्यूपीजीटी) के 10वें चरण में शुक्रवार को चार शॉट के बड़े अंतर से जीत के साथ लंबे समय से चले आ रहे खिताबी सूखे को खत्म किया।

शुरुआती नौ होल में कुछ परेशानी का सामना करने वाली रिद्धिमा ने धैर्य बनाये रखते हुए 74 का कार्ड खेला। उन्होंने कुल 216 के पार स्कोर के साथ आसान जीत दर्ज की।

 एमेच्योर सान्वी सोमू 220 के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रही।

शुरुआती दौर में 79 का कार्ड खेलने वाली वाणी कपूर ने अगले दो दिनों में अच्छी वापसी करते हुए 70-72 के कार्ड के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। इस सत्र में चार जीत दर्ज करने वाली वाणी तीन बर्डी के मुकाबले एक बोगी और एक डबल बोगी कर बैठी।

दुर्गा निट्टूर (74) सात ओवर 223 के स्कोर के साथ वाणी से दो शॉट पीछे चौथे स्थान पर रहीं।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments