scorecardresearch
गुरूवार, 22 मई, 2025
होमखेलरेजा ने जूनियर निशानेबाजी विश्व कप में स्कीट रजत जीता

रेजा ने जूनियर निशानेबाजी विश्व कप में स्कीट रजत जीता

Text Size:

सुहल (जर्मनी), 22 मई (भाषा) ओलंपियन रेजा ढिल्लों ने बृहस्पतिवार को यहां आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप में महिलाओं की स्कीट स्पर्धा में चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में रजत पदक जीता।

भारतीय खिलाड़ी ने 60 शॉट के फाइनल में 51 निशाने लगाए और ग्रेट ब्रिटेन की फोएबे बोडले-स्कॉट से पीछे रहीं जिन्होंने 53 निशाने लगाए। घरेलू दावेदार एनाबेला हेटमर ने कांस्य पदक जीता।

रेजा ने अपना किसी भी स्तर पर पहला व्यक्तिगत आईएसएसएफ विश्व कप पदक जीता। यह जूनियर स्तर पर उनका आखिरी साल है।

यह इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में भारत का कुल तीसरा और दूसरा रजत पदक है। बुधवार को महिलाओं की एयर पिस्टल में कनक ने स्वर्ण पदक जीता था।

रेजा ने क्वालीफाइंग के तीन दौर के बाद 71 के स्कोर के साथ चौथे स्थान से शुरुआत की। उन्होंने 22 और 23 अंक जुटाए और अंततः क्वालीफाइंग में दूसरे स्थान पर रहीं।

क्वालीफाइंग में रेजा ने फोएबे और हेटमर के समान 116 अंक जुटाए थे और फिर तीन तरफा शूट ऑफ में दूसरा स्थान हासिल किया।

शूट ऑफ में अच्छे प्रदर्शन के आत्मविश्वास को रेजा ने फाइनल में दोहराते हुए लगातार चार निशाने लगाकर अच्छी शुरुआत की और शुरुआती 10 शॉट के बाद फोएबे के पीछे दूसरे स्थान पर रही जिसमें से एक लक्ष्य चूक गया।

फाइनल के बाद रेजा ने कहा, ‘‘कल ठीक था, लेकिन आज बहुत ठंड थी और हवा चल रही थी।’’

कजाखस्तान की लीडिया बशारोवा 20 शॉट के बाद सबसे पहले बाहर हो गई और उनके बाद ब्रिटेन की मौजूदा जूनियर विश्व चैंपियन मेडेलीन रसेल और उसके बाद इटली की मौजूदा जूनियर यूरोपीय चैंपियन एरियाना नेम्बर बाहर हो गई। रेजा ने शुरुआती 40 शॉट में 32 हिट के साथ भारत के लिए पदक सुनिश्चित किया।

स्वर्ण पदक जीतने की उम्मीद में रेजा ने अगले 20 में से 19 निशाने साधे लेकिन फोएबे ने अंतिम 10 शॉट से पहले तीन अंक की बढ़त बना रखी थी जो महत्वपूर्ण साबित हुई और भारतीय निशानेबाज को रजत पदक से संतोष करना पड़ा।

रेजा ने कहा, ‘‘हां, आईएसएसएफ विश्व कप में पदक जीतना अच्छा है। ओलंपिक से पहले अपनी तकनीक बदलने और उसके बाद भी उस पर टिके रहने के बाद मुझे पता था कि परिणाम आएंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं पेरू सीनियर विश्व कप के फाइनल में पहुंची और यहां भी उस आत्मविश्वास को लेकर आई। अब मेरी नजर अगले लोनाटो विश्व कप पर है।’’

भाषा सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments