scorecardresearch
रविवार, 27 अप्रैल, 2025
होमखेलआरसीबी ने दिल्ली को आठ विकेट पर 162 रन पर रोका

आरसीबी ने दिल्ली को आठ विकेट पर 162 रन पर रोका

Text Size:

नयी दिल्ली, 27 अप्रैल (भाषा) भुवनेश्वर कुमार की अगुवाई में अपने गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने रविवार को आईपीएल के मैच में दिल्ली कैपिटल्स को आठ विकेट पर 162 रन पर रोक दिया ।

टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनने वाली आरसीबी के लिये भुवनेश्वर ने चार ओवर में 33 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि जोश हेजलवुड को दो विकेट मिले जिससे इस सत्र में सर्वाधिक 18 विकेट लेकर अब परपल कैप उनके पास है ।

अंकतालिका में आरसीबी से एक पायदान ऊपर तीसरे स्थान पर काबिज दिल्ली के बल्लेबाज अरूण जेटली स्टेडियम पर अपने तीसरे मैच में खुलकर खेल नहीं सके । फॉर्म में चल रहे केएल राहुल ने सर्वाधिक 41 रन बनाये लेकिन इसके लिये 39 गेंदें खेली और एक भी छक्का नहीं लगा सके । ट्रिस्टन स्टब्स ने 18 गेंद में 34 रन बनाये ।

दिल्ली की शुरूआत काफी तेज रही और पहली ही गेंद पर अभिषेक पोरेल ने भुवनेश्वर कुमार को चौका जड़कर अपने इरादे जाहिर कर दिये । भुवनेश्वर अपने पहले स्पैल में काफी महंगे साबित हुए जिन्होंने तीसरे ओवर में 17 रन दिये । पोरेल ने उन्हें पहले स्क्वेयर लेग के ऊपर और फिर फाइन लेग पर छक्का लगाया ।

पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ इस सत्र में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर टीम की पहली जीत के नायक रहे जोश हेजलवुड चौथे ओवर में गेंदबाजी के लिये आये जिन्होंने खतरनाक होते दिख रहे पोरेल को पवेलियन भेजा ।

पोरेल 11 गेंद में दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 28 रन बनाकर विकेट के पीछे जितेश शर्मा को कैच देकर लौटे ।

दिल्ली में इस सत्र के पहले मैच में 89 रन बनाने वाले करूण नायर टिक नहीं सके और अगले ओवर में यश दयाल की शॉर्ट गेंद पर हवा में शॉट खेला जिसे लपकने में भुवनेश्वर ने गलती नहीं की ।

पावरप्ले के बाद दिल्ली का स्कोर दो विकेट पर 52 रन था । आरसीबी के खिलाफ बेंगलुरू में मिली जीत में सूत्रधार रहे राहुल ने पहला चौका 13 गेंद खेलने के बाद सुयश शर्मा को लगाया । दूसरे छोर पर फाफ डु प्लेसी सहज नहीं लग रहे थे और दसवें ओवर में कृणाल पंड्या ने उनकी पारी का अंत किया । विराट कोहली ने आरसीबी में अपने पूर्व साथी रहे डु प्लेसी (26 गेंद में 22 रन ) का कैच लपका ।

बीच के ओवरों में रनगति इतनी धीमी हो गई कि दिल्ली की पारी का तीसरा छक्का करीब दस ओवर के बाद 13वें ओवर में कप्तान अक्षर पटेल ने कृणाल को जड़ा । दिल्ली के 100 रन 13.1 ओवर में बने जिसमें से पहले 50 सिर्फ 36 गेंद में और दूसरे 44 गेंद में पूरे हुए ।

राहुल और अक्षर की साझेदारी को हेजलवुड ने तोड़ा जब अक्षर उनकी गेंद पर बोल्ड हो गए ।

भुवनेश्वर ने 17वें ओवर में दिल्ली को दो करारे झटके दिये । पहले जैकब बेथेल ने सीमारेखा के पास सामने की ओर डाइव लगाकर राहुल का कैच लपका जिन्होंने 39 गेंद में 41 रन बनाये । राहुल अब तक जिस आक्रामक फॉर्म में दिखे हैं, वह आज नजर नहीं आया । उन्होंने अपनी पारी में तीन चौके लगाये जबकि एक भी छक्का नहीं जड़ सके ।

इसी ओवर में आशुतोष शर्मा़ (दो ) को भी भुवी ने बोल्ड किया ।

विपराज निगम और ट्रिस्टन स्टब्स ने इसके बाद 15 गेंद में 38 रन की साझेदारी करके दिल्ली को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया । हेजलवुड के आखिरी ओवर में 17 रन बने जिसमें विपराज ने छक्का और स्टब्स ने चौका जड़ा । इसके बाद 19वें ओवर में दयाल ने 19 रन दिये जो पारी का सबसे महंगा ओवर था ।

यह दुर्लभ मौका था जब विराट से फील्डिंग में चूक हुई और चार रन गंवाये । स्टब्स ने एक चौका और एक छक्का लगाया ।

भुवनेश्वर के आखिरी ओवर में हालांकि विपराज को कोहली ने सटीक थ्रो पर रन आउट किया । स्टब्स 18 गेंद में पांच चौकों और एक छक्के के साथ 34 रन बनाकर हेजलवुड को कैच देकर लौटे । आखिरी तीन ओवर में दिल्ली के बल्लेबाजों ने 42 रन बनाये ।

भाषा मोना नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments