scorecardresearch
Thursday, 27 June, 2024
होमखेलरावत जीता, रामकुमार हारा, जीवन-पूरव की जोड़ी क्वार्टर फाइनल में

रावत जीता, रामकुमार हारा, जीवन-पूरव की जोड़ी क्वार्टर फाइनल में

Text Size:

बेंगलुरू, 15 फरवरी (भाषा) भारत के सिद्धार्थ रावत ने बेंगलुरू ओपन 2 एटीपी चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट में मंगलवार को यहां हमवतन मुकुंद शशिकुमार पर सीधे सेटों में जीत दर्ज करके पुरुष एकल के अंतिम 16 में जगह बनायी लेकिन रामकुमार रामनाथन को हार का सामना करना पड़ा।

रावत ने शशिकुमार को 6-4 6-4 से हराया। वह एकल ड्रॉ में अब एकमात्र भारतीय बचे हैं।

सातवीं वरीयता प्राप्त रामकुमार ने फ्रांस के माथियास बौर्ग्यू को कड़ी चुनौती दी लेकिन आखिर में उन्हें 6-4, 3-6, 2-6 से हार झेलनी पड़ी।

इस बीच जीवन नेदुनचेझियान और पूरव राजा की युगल जोड़ी ने आस्ट्रेलिया के थॉमस फैनकट और जेसन कुबलर को 6-3, 7-5 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

मौजूदा चैंपियन और आठवीं वरीयता प्राप्त चुन-सिन सेंग टूर्नामेंट से बाहर हो गये हैं। बेंगलुरु ओपन एक के विजेता सेंग यूनान के क्वालीफायर मार्कोस कालोवेलोनिस से 2-6, 2-6 से हार गये।

भाषा पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments