scorecardresearch
Monday, 23 September, 2024
होमखेलराशिद आखिरी दौर में 62 के कार्ड से संयुक्त छठे स्थान पर रहे

राशिद आखिरी दौर में 62 के कार्ड से संयुक्त छठे स्थान पर रहे

Text Size:

कंचनाबुरी (थाईलैंड), 27 फरवरी (भाषा) भारतीय गोल्फर राशिद खान ने एशियाई टूर के रॉयल्स कप गोल्फ टूर्नामेंट के आखिरी दौर में रविवार को यहां 10 अंडर 62 का शानदार खेल से संयुक्त रूप से छठे स्थान पर रहते हुए अपने अभियान को समाप्त किया।

राशिद तीसरे दौर के बाद संयुक्त रूप से 47वें स्थान पर थे लेकिन एशियाई टूर के किसी दौर (राउंड) में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में से एक करते हुए उन्होंने तालिका में 41 स्थान का सुधार किया। एशियाई टूर के किसी दौर में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 11 अंडर 61 (2014 में सेल-एसबीआई ओपन में विजेता बनने के दौरान) का है।

एशियाई टूर पर दो बार के विजेता राशिद का कुल स्कोर 15 अंडर का रहा।

  तीसरे दौर के बाद 12 अंडर के स्कोर के साथ संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर रहे एस चिक्कारंगप्पा ने दो अंडर 70 का कार्ड खेला और वह संयुक्त रूप से 12वें स्थान पर खिसक गये।

अन्य भारतीयों में राहिल गंगजी (69) नौ अंडर के स्कोर के साथ संयुक्त 37वें, अमन राज (71) और विराज मदप्पा (70) सात अंडर के स्कोर के साथ संयुक्त 45वें स्थान पर रहे।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments