(अपराजिता उपाध्याय)
ग्रेटर नोएडा, 17 नवंबर (भाषा) विश्व मुक्केबाजी के निवर्तमान अध्यक्ष बोरिस वान डेर वोर्स्ट ने सोमवार को कहा कि 2028 लॉस एंजिलिस ओलंपिक की क्वालीफिकेशन प्रक्रिया में रैंकिंग अंक अहम भूमिका निभायेंगे क्योंकि इससे क्वालीफायर और ओलंपिक में वरीयता तय होगी ।
विश्व मुक्केबाजी में नयी रैंकिंग प्रणाली लागू हुई है जिसमे मुक्केबाजों को विश्व मुक्केबाजी के सभी टूर्नामेंटों के लिये रैंकिंग अंक मिलते हैं जिनमे विश्व मुक्केबाजी कप और विश्व चैम्पियनशिप शामिल हैं । इसके अलावा एशियाई खेल और एशियाई चैम्पियनशिप जैसे उपमहाद्वीपीय टूर्नामेंट भी इसमे होंगे ।
वान डेर वोर्स्ट ने यहां विश्व मुक्केबाजी कप फाइनल्स से इतर कहा ,‘‘ अभी लॉस एंजिलिस ओलंपिक की क्वालीफाइंग प्रक्रिया तय नहीं है । लेकिन इसमे उपमहाद्वीपीय और विश्व क्वालीफायर होंगे ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ जब मुक्केबाज इन क्वालीफायर में भाग लेंगे तो उन्हें रैंकिंग मिलेगी जिससे पहले मुकाबले में दो सबसे मजबूत प्रतिद्वंद्वियों का सामना नहीं हो ।’’
नयी व्यवस्था के तहत लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले और अधिक रैंकिंग अंक बनाने वाले मुक्केबाजों को बेहतर वरीयता मिलेगी ।
पहले ऐसा नहीं था और विश्व चैम्पियन होने के बावजूद भारत की निकहत जरीन पेरिस ओलंपिक में गैर वरीय मूक्केबाज थी और अंतिम 16 में चीन की शीर्ष वरीयता प्राप्त वू यू से हार गई थी जो बाद में चैम्पियन बनी ।
भाषा मोना सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
