scorecardresearch
Monday, 8 September, 2025
होमखेलरंधावा ने लीजेंड्स टूर पर करियर का सर्वश्रेष्ठ चौथा स्थान हासिल किया

रंधावा ने लीजेंड्स टूर पर करियर का सर्वश्रेष्ठ चौथा स्थान हासिल किया

Text Size:

सैन सेबेस्टियन, आठ सितंबर (भाषा) भारत के दिग्गज गोल्फर ज्योति रंधावा ने दिन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 66 का स्कोर बनाया और यहां यूरोपीय लीजेंड्स कप में चौथे स्थान पर रहे।

यह लीजेंड्स टूर पर उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

रंधावा के अंतिम राउंड के खेल में पाच बर्डी और एक ईगल बनाया और इस बीच केवल एक बोगी की। उन्होंने तीनों राउंड में कुल मिलाकर एक दर्जन बर्डी लगाईं। रंधावा के अंतिम राउंड का आकर्षण पार-4 के नौवें होल पर दो होल-आउट रहा।

स्कॉट हेंड ने उत्तरी स्पेन के बासोज़ाबल में खेले गए इस टूर्नामेंट में एडिलसन दा सिल्वा और स्टीफ़न गैलाचर की चुनौती को समाप्त करके यूरोपियन लीजेंड्स कप दो शॉट से जीता।

भाषा

पंत आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments