भुवनेश्वर, 19 जनवरी (भाषा) रांची रॉयल्स ने पुरूष हॉकी इंडिया लीग के मैच में सोमवार को एचआईएल जीसी को शूटआउट में हराया जबकि निर्धारित समय तक स्कोर 4 . 4 से बराबरी पर था ।
रांची रॉयल्स ने शूटआउट में 4 . 1 से जीत दर्ज की ।
रांची रॉयल्स के लिये अराइजीत सिंह हुंडल ( 19वां और 32वां मिनट ), सैम लेन (42वां ) और टॉम बून (57वां) ने गोल दागे जबकि एचआईएल जीसी के लिये ललित कुमार उपाध्याय (25वां और 53वां) , केन रसेल (36वां) और सुदीप चिरमाको (39वां ) ने गोल किये ।
शूटआउट में रांची के लिये विष्णुकांत सिंह, सैम लेन, मैक्सिम वान उस्ट और टॉम बून ने गोल दागे ।
भाषा मोना
मोना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
