इंडियन वेल्स, आठ मार्च (भाषा) रामकुमार रामनाथन का लियाम ब्रॉडी के खिलाफ हार का सिलसिला बरकरार रहा और इस भारतीय टेनिस खिलाड़ी को ब्रिटिश खिलाड़ी से लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा जिससे वह इंडियन वेल्स मास्टर्स की क्वालीफाईंग प्रतियोगिता से बाहर हो गये।
प्रजनेश गुणश्वेरन हालांकि मैक्सिको चैलेंजर टूर्नामेंट में आगे बढ़ने में सफल रहे।
डेनमार्क के खिलाफ डेविस कप मुकाबले में अपने दोनों एकल मैच जीतने वाले रामनाथन तीन सेट तक चले मैच में ब्रॉडी से 2-6, 6-3, 4-6 से हार गये। रामनाथन की विश्व रैंकिंग 170 और ब्रॉडी की 124 है।
इस बीच बायें हाथ के खिलाड़ी प्रजनेश ने मोंटेरी में चैलेंजर 100 प्रतियोगिता में जीत से शुरुआत की। उन्होंने अमेरिका के वाइल्ड कार्ड से प्रवेश करने वाले रेयान हैरिसन को 6-3, 6-4 से पराजित किया।
उनका अगला मुकाबला अमेरिका के ही अलेक्स रीबाकोव से होगा जिन्होंने रूबिन स्टैथम को 7-5, 6-3 से हराया।
प्रजनेश ने डेनमार्क के खिलाफ डेविस कप मुकाबले में एक भी मैच नहीं खेला था।
भाषा पंत मोना
मोना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.