scorecardresearch
Thursday, 6 February, 2025
होमखेलरामकुमार और साकेत की जोड़ी चेन्नई ओपन के सेमीफाइनल में

रामकुमार और साकेत की जोड़ी चेन्नई ओपन के सेमीफाइनल में

Text Size:

चेन्नई, छह फरवरी (भाषा) गत चैंपियन रामकुमार रामनाथन और साकेत माइनेनी ने बृहस्पतिवार को यहां क्वार्टर फाइनल में इगोर अगाफोनोव और इवगेनी तियुरनेव की जोड़ी पर 6-3, 6-4 से आसान जीत के साथ चेन्नई ओपन एटीपी चैलेंजर प्रतियोगिता के अंतिम चार में प्रवेश किया।

जीवन नेदुनचेझियान और विजय सुंदर प्रशांत की दूसरी वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी भी सेमीफाइनल में पहुंचाने में सफल रही। इस जोड़ी ने जिम्बाब्वे के कर्टनी जॉन लॉक और जापान के रियो नोगुची को एक घंटे से कुछ अधिक समय में 6-2, 6-2 से हराया।

अगर भारतीय जोड़ियां शुक्रवार को अपने सेमीफाइनल मैच जीत जाती हैं तो वे शनिवार को खिताब के लिए आमने-सामने होंगी।

रामकुमार और माइनेनी का सामना शीर्ष वरीयता प्राप्त रे हो और मैथ्यू क्रिस्टोफर रोमियोस की जोड़ी से होगा जिन्होंने सिद्धांत बंठिया और परीक्षित सोमानी की भारतीय जोड़ी को कड़े मुकाबले में 7-6 7-6 से हराकर प्रतियोगिता से बाहर किया।

नेदुनचेझियान और प्रशांत की भिड़ंत शिंटारो मोचिजुकी और काइटो उएसुगी की जापान की गैरवरीय जोड़ी से होगी जिन्होंने चौथी वरीयता प्राप्त फ्रांसिस केसी अलकांतारा और प्रुच्या इसारो को 7-5 6-4 से हराया।

एकल वर्ग में शीर्ष वरीयता प्राप्त बिली हैरिस ने तुर्की के एर्गु किर्किन के खिलाफ 6-3 6-3 की आसान जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की।

दूसरी वरीयता प्राप्त लॉयड हैरिस और चौथी वरीयता प्राप्त एलेक्सिस गैलारनेउ दोनों ही टूर्नामेंट से बाहर हो गए। हैरिस को चेक गणराज्य के डालिबोर स्वर्सिना ने 6-1, 6-1 से हराया जबकि गैलारनेउ को फ्रांस के किरियन जैक्वेट के खिलाफ 2-6, 2-6 से शिकस्त का सामना करना पड़ा।

ऑस्ट्रेलियाई ओपन के पूर्व सेमीफाइनलिस्ट असलान करात्सेव भी दूसरे दौर में कजाखस्तान के टिमोफी स्कातोव से 6-4, 7-5 से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments