नयी दिल्ली, 20 दिसंबर (भाषा) एशियाई खेलों की कांस्य पदक विजेता निशानेबाज रमिता जिंदल बुधवार को यहां कर्णी सिंह परिसर में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल ट्रायल में लगातार दूसरे दिन शीर्ष स्थान पर रही।
ट्रायल एक में शीर्ष स्थान हासिल करने वाली हरियाणा की रमिता ने ट्रायल दो में लय जारी रखते हुए आठ खिलाड़ियों के फाइनल में 252 अंक के साथ पहला स्थान हासिल किया।
तमिलनाडु की आर नर्मदा नितिन उनसे 0.9 अंक पीछे दूसरे स्थान पर रही। ट्रायल एक में दूसरे स्थान पर रहने वाली हरियाणा की नैन्सी इसमें तीसरे स्थान पर रही।
इससे पहले क्वालिफिकेशन चरण में महाराष्ट्र की सोनम उत्तम मस्कर 634.5 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया था, जबकि नैन्सी 0.5 अंक पीछे दूसरे स्थान पर और रमिता 631.8 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर थी।
पेरिस ओलंपिक कोटा विजेता अखिल श्योराण ने पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन ट्रायल दो के फाइनल में 465.2 के स्कोर के साथ जीत हासिल की।
ट्रायल एक के विजेता रेलवे के स्वप्निल कुसाले दूसरे स्थान पर रहे जबकि सेना के अनुभवी चैन सिंह तीसरे स्थान पर रहे। स्वप्निल ने भी पेरिस ओलंपिक के लिए कोटा स्थान सुनिश्चित किया है।
अखिल ने क्वालिफिकेशन चरण में भी 592 के स्कोर के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया था।
महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल ट्रायल एक में हरियाणा की रिदम सांगवान ने फाइनल में ओलंपियन मनु भाकर को 38-37 से हराया।
मनु ने हालांकि क्वालिफिकेशन चरण में काफी बेहतर प्रदर्शन किया था। वह 589 का स्कोर बनाकर शीर्ष स्थान पर थी जबकि रिदम ने 580 का स्कोर बनाकर तीसरे स्थान के साथ फाइनल में जगह बनाई थी।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.