मेंगलुरू, 29 मई (भाषा) कर्नाटक के रमेश बुधियाल रविवार को यहां इंडियन ओपन सर्फिंग के तीसरे चरण के अंतिम दिन पुरूष ओपन सर्फ वर्ग में तमिलनाडु के अजीश अली को हराकर नये राष्ट्रीय चैम्पियन बने।
शुगर बनारसे और सोफिया शर्मा क्रमश: महिला ओपन और ग्रोम्स बालिका 16 एवं अंडर वर्ग की राष्ट्रीय चैम्पियन बनीं।
तमिलनाडु के किशोर कुमार ने ग्रोम्स लड़कों के 16 एवं अंडर वर्ग का खिताब जीता।
रमेश बुधियाल का कुल स्कोर 16.33 रहा जबकि उप विजेता अजीश अली ने 15.67 अंक हासिल किये।
गोवा की 16 वर्षीय शुगर बनारसे ने 14.50 अंक हासिल किये।
तमिलनाडु ने प्रतियोगिता में कुल छह पदक जीते, उसके बाद कर्नाटक ने पांच और गोवा ने दो पदक हासिल किये।
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.