जयपुर, 25 जनवरी (भाषा) राजस्थान यूनाईटेड एफसी ने शनिवार को यहां चर्चिल ब्रदर्स को चौंकाते हुए आई लीग फुटबॉल प्रतियोगिता के मैच में 1-0 से पराजित किया।
चर्चिल ब्रदर्स की यह नये साल की दूसरी हार है।
स्पेनिश स्ट्राइकर गेरार्ड अर्टिगास ने राजस्थान यूनाईटेड के लिए विजयी गोल दूसरे हाफ में अतिरिक्त समय (90+3वें मिनट) में किया।
इस हार से मेहमान टीम लीग तालिका में अपना शीर्ष स्थान गंवा बैठी और नामधारी एफसी अब 20 अंक लेकर शीर्ष पर पहुंच गई। गोवा की टीम चर्चिल ब्रदर्स 10 मैच में 19 अंक से दूसरे स्थान पर खिसक गई।
राजस्थान की टीम 14 अंक से चौथे स्थान पर पहुंच गई।
भाषा नमिता मोना
मोना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.