नवी मुंबई, दो अप्रैल (भाषा) राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियन्स के बीच शनिवार को यहां खेले गये आईपीएल मैच का स्कोर इस प्रकार रहा
राजस्थान पारी:
जोस बटलर बो बुमराह 100
यशस्वी जायसवाल का डेविड बो बुमराह 01
देवदत्त पडिक्कल का रोहित बो मिल्स 30
संजू सैमसन का तिलक बो पोलार्ड 30
शिमरोन हेटमायर का तिलक बो बुमराह 35
रियान पराग का डेविड बो मिल्स 05
रविचंद्रन अश्विन रन आउट 01
नवदीप सैनी का किशन बो मिल्स 02
ट्रेंट बोल्ट नाबाद 01
अतिरिक्त: (लेग बाई: 05, वाइड: 06) 11
कुल योग: (20 ओवर में आठ विकेट पर) 193
विकेट पतन: 1-13, 2-48, -130, 4-183, 5-184, 6-185, 7-188, 8-193
गेंदबाजी:
बुमराह 4-0-17-3
सैम्स 4-0-32-0
थंपी 1-0-26-1
एम अश्विन 3-0-32-0
मिल्स 4-0-35-3
पोलार्ड 4-0-46-1
जारी भाषा
आनन्द सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.